शिवपुरी - वरिष्ठ पत्रकार रहे वीरेंद्र वशिष्ठ का मंगलवार को निधन हो गया। श्री वशिष्ठ को सांस लेने में काफी तकलीफ आ रही थी जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी ट्रूनेट मशीन पर चेकअप कराया तो वह पॉजीटिव आए। पॉजीटिव आने पर उन्हें जिला अस्पताल के आईशोलेसन वार्ड में भर्ती कराया लेकिन यहां उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही मीडिया जगत सहित समाजसेेवियों, राजनीतिज्ञों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं वशिष्ठ पत्रकार के निधन पर लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम पर किया गया।
दिवंगत वीरेंद्र वशष्टि पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार थे। उनके यहां से शहर के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता सीखी। वशिष्ठ दैनिक स्वदेश के ब्यूरोचीफ भी रहे और संघ परिवार से भी उनका नाता रहा। आज उनके निधन की खबर में जिले में शोक का माहौल है। वहीं कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने अपूर्णिय क्षति मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत से वशिष्ठ जी मेरे साथ जुड़े रहे थे। सहित राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं। वहीं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर, आलोक एम इंदौरिया .प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, उमेश भारद्वाज, विपिन शुक्ला, संजय बेचैन, सेमुअलदास, अशोक अग्रवाल संजीव बांझल, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, दशरथ परिहार, रोहित मिश्रा, अभय कोचेटा, रामकुमार शिवहरे, राजू यादव, विजय बिंदास, वीरेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, नेपाल बघेल, रमेश शर्मा मगरौनी, हरिहर शर्मा,राघवेन्द्र दुबे, शंकर लाल गुप्ता, सुनील मुदगल, अनिल पाण्डेय, दीपक वत्स, किरण कुमार शर्मा, सलभ तिवारी, दीपक शर्मा सहित अनेक पत्रकारगणों ने शोकांजली दी।