शिवपुरी। जेएमएफसी न्यायालय पिछोर ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन को निरस्त कर जेल भेजा। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि घटना दिनांक 05.08. 20 को जब फरियादी अपने घर जा रहा था तब आरोपी केदार पुत्र नाथूराम लोधी , निवासी भौती, ने फरियादी का रास्ता रोका और उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा जब फरियादी ने रुपए देने से मना कर दिया तो उक्त आरोपी फरियादी से दुर्व्यवहार करने लगा और गालियां देने लगा जब फरियादी ने वहां से जाने की कोशिश की तो उक्त आरोपी ने फरियादी के साथ मारपीट की एवं उसे जान से मारने की धमकी दी । फरियादी ने थाना भौती में उक्त आरोपी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।