शिवपुरी। जेएमएफसी न्यायालय पोहरी ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी उस्मान खांन निवासी मोहना जिला ग्वालियर को जेल भेजा। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी विशाल काबरा के द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि फरियादी अनुज बालोदिया ने थाना बैंराड में अपराध क्रमांक 280/2020 धारा 379 भादवि में रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि दिनांक 12.07.2020 को दोपहर करीब 1:00 बजे वह उसकी मोटरसाइकिल को महेश गुप्ता के मूंगफली गोदाम के अंदर रखकर काम करने चला गया एक घंटा बाद करीब 2:00 बजे जब मोटरसाइकिल वाली जगह पर आया तो देखा कि वहां उसकी मोटरसाइकिल नहीं है जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गया। पुलिस के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को आरोपी उस्मान खांन से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यामयालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्या्यालय ने उसे न्यागयिक अभिरक्षा में भेज जाने का आदेश दिया।
