पोहरी- क्षेत्र में लगातार जनता के बीच जन समस्या सुनकर जनता की समस्या का हल भी राज्य मंत्री कर रहे है लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) द्वारा 29 अगस्त को एक दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर समस्याएं सुनी गई। सर्वप्रथम टोडा, नहरगड़ा, आनंदपुर, जरिया, जोराई, गाजीगढ़, धौरिया आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। इन ग्रामों में ग्रामीणजनों द्वारा मंत्री सुरेश धाकड़ का आत्मीय स्वागत किया। टोड़ा ग्राम में आदिवासी बस्ती में ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग पर त्वरित म.प्र.वि.वि.कंपनी के अधिकारी को ट्रांसफार्मर रखे जाने के निर्देश दिए तथा नहर गढ़ा में आदिवासी बस्ती में सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की गई। ग्राम जरिया कलां में खेत सड़क योजना के तहत होरी वाले हेडपंप से कल्याण धाकड़ के फार्म तक, सुरेश धाकड़ के खेत से रतन के खेत तक एवं आनंदपुर गांव में पानी की मांग प्रमुखता से उठाई जाने पर पीएचई के इंजीनियर को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यह ग्राम सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल है इसीलिए यहां पानी की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
मंत्री सुरेश धाकड़ ने ग्राम जौराई में हनुमान जी के मंदिर पर ग्रामीण जनों को उद्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय एवं सिंधिया जी का मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मंत्री पद के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु योग्य समझा। यह आप लोगों का विश्वास और आर्शीवाद ही है।
इस अवसर पर तहसीलदार बैराड़ श्री जोशी , पीडब्लूडी इंजीनियर हरीवल्लभ वर्मा, पीएचई इंजीनियर एस.एन.कोली, पंचायत सचिव पटवारीगण केशव सिंह तोमर, माताचरण शर्मा, एडवोकेट रामपाल रावत, कर्मचारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा,लक्ष्मण रावत अमर सिंह यादव,पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश गोबरा,मस्तराम धाकड़, डॉ. जेएस वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, डॉ.हाकिम यादव, विजय यादव देवपुरा, कल्याण सिंह धाकड़, पत्रकार माखन सिंह धाकड़, गजाधर प्रसाद वर्मा मथुरा प्रसाद वर्मा, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर श्रीमती कृष्णा शर्मा, बीएसी भरत धाकड़ एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव और सभी ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित थे। जौराई के लोगों ने मंत्री श्री धाकड़ के स्वागत में माल्यार्पण एवं भोज का आयोजन किया गया।
