पोहरी: कहा जाता है कि राजनीति में पद पाने के लिए न केवल आका होना चाहिए बल्कि क्षेत्र में जनता की परिक्रिमा करते करते चप्पल टूट जाती है, मगर पोहरी क्षेत्र में एक ऐसा युवा है जिसने बहुत कम समय में अधिक जनाधार अपने साथ कर लिया है I ऐसा नहीं कि इस युवा ने धन बल और बहुबल पर लोकप्रियता हासिल की हो बल्कि अपनी सौम्यता, शालीनता और कुशल व्यवहार के चलते क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित हर जाति और वर्ग के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली है I
आपको बता दें कि 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस के लिए पसीना बहाने वाले युवा नेता इंजी. शिशुपाल वर्मा अब एक बार फिर कांग्रेस के बैनर तले काम कर रहे हैं और इस बार खुद की जीत के प्रति आश्वस्त होने साथ साथ आला कमान से खुद के लिए टिकिट की माँग कर रहे हैं I पोहरी विधानसभा धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र है यही कारण है कि यहाँ अधिकतर इसी वोट बैंक को साधने का प्रयास हर राजनीतिक दल करता है, युवा, शिक्षित और बेदाग छवि शिशुपाल वर्मा के लिए सकारात्मक परिणाम दे सकता है I
