पोहरी:- बारिस के मौसम में सूबे में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है, गली, मोहल्लों से लेकर चौपाल पर चुनावी चकल्लस देखी जा सकती है I पोहरी में कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है अब जनता को कांग्रेस के पत्ते खुलने का इंतजार है, देखना है कि कांग्रेस अपना ट्रंप कार्ड खेलेगी लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 2018 के आम चुनाव की तरह की भाजपा के सामने धाकड़ प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है, धाकड़ बाहुल्य पोहरी में कांग्रेस से टिकिट करने वाले धाकड़ इंजी. शिशुपाल वर्मा, प्रध्युमन वर्मा और विनोद वकील का नाम सामने आता है, शिशुपाल का क्षेत्र में लगातार सक्रिय है एव पिछले चुनाव में लागतार कांग्रेस के लिए काम कर जीत भी दिलाई।
और प्रध्युमन वर्तमान में पोहरी जनपद अध्यक्ष हैं, विनोद वार काउंसिल के अध्यक्ष हैं और करीब दो दशक से कांग्रेस के झंडे के नीचे अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं, अब भी पुरजोर तरीके से कोशिश में हैं कि पोहरी से कांग्रेस उनको मौका दे, इसके लिए वे विगत दिनों उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात की I
