शिवपुरी- न्यायालय जेएमएफसी कोलारस के द्वारा शराब के नशे में अपने पिता के घर में आग लगाने वाले आरोपी गोविंद जाटव को जेल भेज दिया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुनील त्रिपाठी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। शिवपुरी। मीडिया सेल प्रभारी श्री राजवीर सिंह यादव ने बताया कि फरियादी फेलिराम ने थाना बदरवास में रिपोर्ट की कि दिनांक 4/8/ 2020 को रात्रि करीब 11:00 बजे उसके लड़के आरोपी गोविंद ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर शर्ट फाड़ कर कंडी की ढेर में आग लगा दी जिससे उसके घर का सारा सामान जल गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बदरवास ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 214/20 धारा 436, 429 भादवी मैं अपराध लेख कर आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर न्यायालय कोलारस में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
