पोहरी- पोहरी क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है
क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है। जिसमें आबकारी अधिकारी
वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान बैराड़ में मदिरा का अवैध परिवहन एवं विक्रय की सूचना पर सोनाली त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी पोहरी द्वारा बैराड़ पोहरी रोड पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को की आते हुए देख कर रोका और तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे दो प्लास्टिक के बोरों से 50 पाव देशी प्लेन मदिरा,50 पाव मसाला मदिरा और 300 पाव बॉम्बे विहस्की कुल मात्रा लगभग 72बल्क लीटर अवैध बरामद कर आरोपी को म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्ययालय द्वारा आरोपी छोटू को जेल भेज दिया गया।
जप्तशुदा सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 95000/- रुपये आंकी गई है।
उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक पोहरी वृत्त प्रभारी सुश्री सोनाली त्रिवेदी व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।
