उपचुनाव के लिए पसीना बहा रहा है ये युवा नेता



पोहरी:  विधानसभा उपचुनाव के लिए बिगुल बजने में भले ही वक़्त हो लेकिन दावेदारों का जनसंपर्क जारी है I सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता जहां अपनी उपलब्धियां गिनाने में पीछे नहीं हैं। वहीं  कई क्षेत्रों में उनके बेटे भी अपनी पार्टी  और पिता के गुन बताने में भी कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते छः महीने से  शिवराज सरकार के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बेटे जीतू राँठखेडा ने गांवों में तूफानी जनसंपर्क शुरू कर दिया है I 
वैसे तो जीतू 2018 में पिता के विधायक बनने के बाद से ही सक्रिय राजनीति में आ गए थे लेकिन पिता के कांग्रेस छोड़ने के बाद आगामी उपचुनाव की मुश्किलों को कम करने के लिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, सौम्य और सरल व्यवहार के साथ वे जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्या सुन रहे हैं और त्वरित कार्यवाही के लिए जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित भी कर रहे हैं I चूँकि पिता शिवराज सरकार में पी डब्लू डी राज्यमंत्री हैं इसलिए न केवल जनता बल्कि अफ़सर भी भरपूर तवज्जों दे रहे हैं I
जीतू के साथ युवाओं की एक लंबी फौज है जो हमेशा ही उनके साथ एक काफिले के रूप में चलते हैं जिसका प्रभाव जनता पर अलग ही पड़ता है, जीतू पिता के पद का अभिमान न करते हुए एक आम आदमी की तरह गरीब और किसानों से जमीन पर बैठकर समस्या सुन रहे हैं इसका फायदा आगामी उपचुनाव में सुरेश को मिलेगा, हर कोई जीतू की मेहनत पर यही कहता दिखता है कि ये युवा नेता पिता के लिए भरकस मेहनत कर रहा है I
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.