ग्वालियर: आगामी उपचुनाव के लिए अपने ऊर्जा मंत्री सिंधिया निष्ठ हैं, सार्वजनिक तौर से उन्हें सिंधिया की चरण वंदना करते देखे गए, वे सफाई के लिए कई बार नाली और सार्वजनिक शौचालय की सफाई करते सुर्खियों में रहे हैं, क्षेत्र में जनाधार मिल सकता है लेकिन भाजपाईयों से भितरघात का डर उन्हें सता रहा है यही कारण है कि वे भाजपाईयों के घर जाकर उनसे मेल मुलाकात कर रहे हैं I
सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाने वाले बजरंगी नेता जयभान सिंह पवैया पिछली शिवराज सरकार में मंत्री थे लेकिन 2018 के आम चुनाव में वे प्रध्युमन सिंह तोमर से हार गए, अब तक जो प्रतिद्वंदी थे वे तोमर के सहयोग से पवैया की पार्टी सत्ता में है और अभी अघोषित तौर पर तोमर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं ऐसे में पवैया को अबकी बार उनके विरोध में नहीं बल्कि पक्ष में वोट मांगना होंगे, इतना ही नहीं जिस महल को वे पानी पी पीकर घेरते रहे उसी महल के मुखिया की आगवानी करनी है, मुखर आवाज रखने वाले पवैया से तोमर के हाथ तो मिल गए हैं लेकिन जनमानस के बीच चर्चा है कि क्या उनके दिल मिलेंगे, बात जाहिर है कि अभी भी भितरघात की आशंका है, अब ये तो वक़्त ही बताएगा क्योंकि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है I

Jay shreeS ram
ReplyDelete