शिवपुरी। न्यायालय जेएमएफसी कोलारस ने आरोपी करण बाथम, विनोद राठौर, ग्यरासा कुशवाह, विनोद उर्फ रिंकू बैरागी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुनील त्रिपाठी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि फरियादी अंकुर गर्ग दिनांक 6 सितंबर 2020 को दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी दुकान बंद कर सटर में ताला लगा कर चला गया था दिनांक 7 सितंबर 2020 को सुबह करीब 12:00 बजे दुकान पर पहुंचा शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर का गेट खुला हुआ था अंदर गोदाम में गया तो देखा सटर पीछे से खुली हुई थी दुकान का सामान फैला हुआ था दुकान में रखे हुए सामान से अमूल घी, पावर सेल की पेटी, डिटॉल साबुन, फेयर एंड लवली, फेस वाश, केश किंग तेल, हेयर केयर तेल, नवरत्न पाउडर, एक्लेयर चॉकलेट डरमी कूल पाउडर, ब्रिटानिया ब्रस्ट, सैनीफ्रेश आदि कीमती करीब 167000 रेजगारी करीब ₹3000 कुल 170000 की चोरी कर कोई अज्ञात चोर रात्रि में चुरा कर ले गए | घटना की रिपोर्ट थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 262/20 धारा 457, 380 भादवि के तहत लेख की गई व आरोपीगण करण बाथम, विनोद राठौर, ग्यरासा कुशवाह, विनोद उर्फ रिंकू बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोलारस के समक्ष पेश किया गया |
