ग्वालियर: कई दिनों से से राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे कयासों पर आखिरकार विराम तब लग गया जब भाजपा नेता डॉ. सतीश सिकरवार ने अपने समर्थकों जिनमें दो पार्षद भी शामिल हैं, के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया I सतीश अब ग्वालियर पूर्व विधानसभा से अपने पुराने प्रतिद्वंदी के खिलाफ कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं I
सतीश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा सिंधियाई मुन्ना लाल गोयल को मनाकर किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर सकती है जो कि भाजपा से ही हो ऐसे में भाजपा अपने पूर्व मंत्री माया सिंह मामी , अनूप मिश्रा के अलावा जयभान सिंह पवैया के नाम पर विचार कर सकती है, क्योंकि भाजपा के पोलिंग बूथ कार्यकर्ता पर सतीश की पकड़ अच्छी है, ऐसे में सतीश भाजपा के परंपरागत वोट में सेंध लगा सकते हैं I
