पोहरी: जिस प्रकार जनता ने मुझे 2018 के विधानसभा आम चुनाव में आशीर्वाद दिया, उससे कहीं अधिक जनआशीर्वाद इस उपचुनाव में मुझे मिल रहा है, सभी जाति ,धर्म और वर्ग के लोग मेरे साथ हैं, सभी को विश्वास है भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि उनका एक वोट पोहरी के विकास के लिए है । पोहरी की जनता जान चुकी है कि विकास के लिए महाराज और शिवराज की जोड़ी को मजबूत करना है न कि उस कांग्रेस को जिसने 15 महीने की सरकार में गरीब ,किसान और मजदूर भी परेशान था । शिवराज सरकार ने गरीब की चिंता की तभी तो सम्बल जैसी योजना बनाकर उनका सहारा बने,बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने का काम भाजपा सरकार ने किया लेकिन जनविरोधी नीतियों वाली कांग्रेस ने न यात्रा कराई,न बच्चों को लैपटॉप दिए और तो और कन्यादान योजना की राशि ढिंढोरा पीटने के लिए 51000 हज़ार कर दी थी लेकिन सच्चाई ये है कि बेटी विदा होकर ससुराल पहुंच गई, महीनों बीत गए लेकिन कन्यादान का पैसा नहीं मिला,यह बात पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश राँठखेड़ा ने जनता के बीच कही ।
उन्होंने कहा कि जब भी हमने क्षेत्र के विकास के लिए कोई फ़ाइल मुख्यमंत्री तक पहुंचाई तो कमलनाथ ने पैसे न होने का बहाना बनाकर फ़ाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया और परिणाम आपके सामने आए कि कोई भी विकास कार्य नहीं हुए,लेकिन देखिए शिवराज सिंह जी के मुख्यमंत्री बनते ही पोहरी में न केवल गंगा मैया सरकुला परियोजना के माध्यम से आईं हैं बल्कि सड़कों का जाल बिछा दिया है, ये तो अभी शुरुआत है यदि आपका आशीर्वाद मुझे मिला तो पोहरी की अपनी एक अलग पहचान होगी ये भरोसा मैं आपको दिलाता हूँ।
