भाजपा स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 को ग्राम छर्च में राठखेड़ा के समर्थन में लेंगे आमसभा

पोहरी। मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा को कामयाबी दिलाने के मद्देनजर भाजपा संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव कार्य में लगाया गया है। उपचुनाव में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक से दो बार पहुंचकर सभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं भाजपा संगठन ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया है। वह पोहरी विधानसभा में कई बार आमसभा ले चुके हैं जिससे पोहरी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को विजश्री प्राप्त हो सके।
   इस हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता स्टार प्रचारक एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 अक्टूबर को पोहरी विधानसभा के ग्राम छर्च पहुंचेंगे और श्री राठखेड़ा के समर्थन में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.