शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा, लोभ से तुम उसमें फंसना नहीं: मुख्यमंत्री चौहान

भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में मुख्यमंत्री ने ली छर्च में आमसभा
पोहरी। मध्यप्रदेश की पूर्व की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों और गरीबों के साथ धोखा किया है। बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई जनहितैषी योजनाओं को भी बंद करके गरीबों के साथ खिलवाड़ किया, उक्त बाद पोहरी विधानसभा के ग्राम छर्च में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक जंगल में, नदी के किनारे एक साधु रहते थे। एक दिन उन्हें अपनी कुटिया की ओर जाते समय, बहेलिये के जाल में फंसा एक तोता मिला, जो चंद दानों के लालच में जाल में फंस गया था। इसी प्रकार आपके पास भी कई लोग आपको लोभ व लालच देने आएंगे, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है। श्री चौहान ने कहा कि शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा, लोभ से तुम उसमें फंसना नहीं। श्री चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सुरेश धाकड़ को विधायक नहीं, बल्कि शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बना रहे हो, इसलिए पूरी लगन, मेहनत के साथ आगामी 3 नवम्बर को सुरेश धाकड़ को जिताकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को स्थायित्व प्रदान करना है। आप पोहरी को जिताकर दे दो मैं पोहरी के विकास के लिए दरवाजे खोल दूंगा, सुरेश जितना चाहे उतना विकास करा दे। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस गरीबों का भला करना नहीं जानती, वह केवल राजनीति करना जानती है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के अलावा पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कांग्रेस गरीबों का भला करना नहीं जानती-श्री चौहान ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद कर दिया था, लेकिन फिर से भाजपा की सरकार आने के बाद संबल योजना को शुरू किया गया है। संबल योजना में प्रसूता माता-बहनों को 4000 रुपए डिलेवरी से पहले और 12000 रुपए बाद में मिलते थे जिससे वह लड्डू बना सकें और मजदूरी के लिए न जाते हुए अपने घर पर रहकर आराम कर सकें। कमलनाथ सरकार इसे बंद कर दिया था जिससे गरीब को नुकसान हुआ। यदि किसी गरीब की दुर्घटना में मौत हो जाए तो उसके परिवार के भरण पोषण के लिए भाजपा सरकार ने 4 लाख रुपए और अंतेष्टि के लिए 5 हजार रुपए का प्रबंध किया था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने उसे भी खा लिया। भाजपा सरकार में मिलने वाले आदिवासी महिलाओं को 1000 रुपए को भी बंद कर दिया, लेकिन फिर से मेरी सरकार आने के बाद यह पैसे मिलना शुरू हुए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा कांग्रेस जैसी नहीं है। हम गरीबों के लिए और वंचितों के लिए काम करते हैं और करना चाहते हैं।

भाजपा की सरकार आने के बाद छर्च विद्युत सब स्टेशन को मिली राशि: राठखेड़ा-भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने छर्च में विद्युत सब स्टेशन को स्वीकृत तो कर दिया था, लेकिन बजट देने से साफ इनकार कर दिया। भाजपा की सरकार आने के बाद से छर्च विद्युत सब स्टेशन के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है और काम भी चालू है शीघ्र ही क्षेत्र में इसी से रोशनी जगमाएगी और लो वोल्टेज की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। भाजपा सरकार से ही क्षेत्र में विकास संभव है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.