पोहरी: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और शिवराज सरकार के राज्यमंत्री पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि क्षेत्र की जनता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थी और है ,उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर- चम्बल अंचल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीट पर जो जीत मिली वो कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि महाराज सिंधिया के प्रति क्षेत्र की जनता का लगाव था,क्षेत्र की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने उनको मुख्यमंत्री न बनाकर गद्दारी की थी,उनको बार - बार उपेक्षा का जो सामना करना पड़ रहा था उसी का नतीजा है कि पूरी कांग्रेस और उसके नेता सड़क पर आ गए ।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि पोहरी की जनता जाति, समुदाय,धर्म पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करती है,और भारतीय जनता पार्टी विकास के लिए प्रतिबद्ध है । आगामी उपचुनाव में एक बार फिर क्षेत्र की जनता महाराज और शिवराज के नाम पर भाजपा को अपना जनआशीर्वाद देगी ,कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो गया है,ये मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की राह पर है इस बात का संकेत यह भी है कि अंचल में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं बचा है । बसपा का जो मूल वोट बैंक कभी हुआ करता था वो आज शिक्षित और समझदार हो गया, अब बहकावे में न आकर विकास के लिए मतदान करता है ।
