उपचुनाव : मंत्री के सामने पूर्व मंत्री


राजनीतिक हलचल:   बारह साल पहले अस्तित्व में आई गुना जिले की बमोरी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का मुकाबला कांग्रेस के कन्हैयालाल अग्रवाल से है, जो 2013 से पहले भाजपा की शिवराज सरकार में मंत्री रहे। रोचक तथ्य यह है कि कन्हैया को दिग्विजय सिंह का करीबी और सिसोदिया को ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास माना जाता है। जनता में चर्चा इस बात की है कि क्या सिंधिया की सीट में दिग्विजय सेंध लगाएंगे या दिग्विजय के गढ़ में एक सीट के साथ सिंधिया अपना दखल बरकरार रखेंगे।
यहाँ सहरिया-आदिवासी और दलित वर्ग ही निर्णायक भूमिका में रहे हैं। सहरिया-आदिवासी और अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या लगभग 80 हजार है। क्षेत्र में पानी, सड़क, बिजली, रोजगार जैसी समस्याएं हैं। बमौरी में एक गांव सिंधिया गढ़ भी है, यहां घुमक्कड़ जातियों के करीब तीन हजार लोगों को सिंधिया स्टेट द्वारा बसाया गया था, इन्हें मुद्दों से मतलब नहीं है।

दोनों ने किया दल - बदल

पहले जनता दल में रहे, 1998 में भाजपा में गए, 2018 में निर्दलीय उतरे और जुलाई 2020 में कांग्रेस का दामन थामने वाले अग्रवाल को लेकर दलबदल की चर्चा है तो यही बात सिसोदिया के लिए भी सामने आ रही है। सिसोदिया फरवरी 2020 तक कांग्रेस में रहे और फिर सिंधिया के साथ भाजपा के हो गए। लिहाजा 2 लाख वोटरों वाली इस सीट पर चुनाव दलबदल और मुद्दों से ज्यादा प्रतिष्ठा का है। खुद दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन व भाई लक्ष्मण सिंह सक्रिय हैं। गुना सिंधिया का संसदीय क्षेत्र है इसलिए महेंद्र सिंह समर्थकों को उनकी सक्रियता का इंतजार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.