पोहरी। पोहरी विधानसभा के सैंकड़ों गांव के लिए खुशहाली और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण सरकुला डेम परियोजना का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। 226 करोड़ की लागत से सरकुला नदी पर बनने वाले डेम के काम को देखने राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के आदेशानुसार उनके सुपुत्र जीतू राठखेड़ा आज मौके पर पहुंचे। युवा नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा कार्यस्थल पर मौजूद कर्मचारियों से कार्य की जानकारी लेते हुए स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर जीतू राठखेड़ा के साथ उनकी युवा टीम के साथी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पोहरी विधानसभा की प्रमुख सरकुला डेम योजना में पिछले लंबे समय से कोई न कोई वजह से अड़ंगा लगा रहा था, लेकिन सुरेश राठखेड़ा के मप्र शासन में राज्यमंत्री बनने के बाद मप्र शासन ने श्री राठखेड़ा की मांग पर से इसे स्वीकृत किया और उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्वयं इस योजना का भूमिपूजन किया। यहां बता दें कि सरकुला सिंचाई परियोजना के निर्माण से पोहरी के आसपास के क्षेत्र की 6500 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई होगी। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा की मानें तो पोहरी इलाके में सिंचाई का साधन न होने से खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती थी। किसान बारिश के भरोसे ही रहते थे, लेकिन सुरकुला मध्यम सिंचाई परियोजना के माध्यम से 200 से ज्यादा गांव के खेतों में सिंचाई होगी तो किसानों की खेती का रकबा भी बढ़ेगा, साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा। पीने का पानी भी मिलेगा, जिससे इलाके में खुशहाली और समृद्धि आएगी।
