रोको टोको अभियान के तहत आदिवासी बस्ती में लोगो को किया जागरूक


पोहरी- कोरोना वासरस के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्रदेश्य से पोहरी क्षेत्र की आदिवासी वस्ती एव ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।
पोहरी विधानसभा में कलेक्टर के आदेश एव जिला संयोजक के नेतृत्व में छात्रावास अधीक्षिका प्रीति सूर्येश द्वारा ग्राम उपसिल,कोलापुरा, मड़खेड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी बस्ती में महिला पुरुष एव बच्चों को कोरोना से बचाव के उपाय बताया गए
और लोगों को समझाइस दी। कि एक दूसरे से दो गज की दूरी पर रहे बाहर से आने पर या घर मे रहने पर भी समय समय पर हाथों को धोने से हम अपना एव अपने परिवार का बचाव कर सकते है हाथों को समय समय पर धोने से अन्य बीमारों का खतरा भी नही रहता है सभी लोग अपने अपने परिवार सहित आसपास के रिस्तेदारो को भी उपाय को बताना चाहिए छात्रावास अधीक्षिका प्रीति सूर्येश  ने सहरिया जनजति की भाषा मे आदिवासी भाइयो एव बहनो को कोरोना के बारे में बताया इस मौके पर जागरूक ग्रामीणों ने शपथ भी ली कि हम समय समय पर हाथ भी धोया करेंगे एव परिवार एव अन्य लोगो को भी जागरूक करेंगे  क्योंकि जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आयेगी एवं सभी लोग अपना व्यवहार परिवर्तन नही करेंगें तब तक कोरोना से बचाव संभव नहीं हो पायेगा।
 प्रत्येक ग्राम में बिना मास्क लगाये हुये लोगों को रोककर मास्क लगाने के लिये टोका तथा कोरोना वायरस की गंभीर को देखते हुये मास्क लगाने की अपील की। इस रोको-टोको अभियान के अंर्तगत कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये शासकीय अमला काम कर रहा है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.