झुमरीतलेया-श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित इंद्र ध्वज महामंडल विधान के आठ दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के द्वारा आचार्य शिरोमणि गुरुवर श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 अर्जित सागर जी महाराज के चित्र का 5 रुपए का डाक टिकट का विमोचन पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक डॉ. नीरा यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार के विजेता सुरेश झांझरी, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन व मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया ने संयुक्त रुप से किया।
मौके पर विधायक डॉ नीरा ने कहा कि मंच समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा आज मुनि श्री के डाक टिकटों का अनावरण का जो मौका दिया है, उसे कभी भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कर्दम ऋषि के इस क्षेत्र में मुनि संघ का मंगल प्रवेश ही धर्म संस्कृति को और बिखेरेगा। वहीं मंच के प्रांतीय संयोजक हिमांशु केडिया, संजय जैन छाबड़ा, अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, संजय शर्मा, संजय ठोलिया, मनोज पिलानिया, विपुल चौधरी, प्रदीप हिसारिया, चंद्रशेखर जोशी, महावीर खेतान, नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा, विवेक सेठी, विकास सेठी, शैलेश जैन, अभिषेक जैन, सुमित जैन सहित अन्य ने श्रीफल भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से विधायक डा. नीरा के अलावा डाक विभाग कोडरमा के पोस्ट मास्टर वरुण कुमार, डाक कर्मचारी झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष बालमुकुंद यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हो कि मंच के द्वारा समाज सेवा व धर्म के क्षेत्र में एक नया अध्याय डाक टिकट जारी करवाकर मिल रहा है। मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल कुमार जैन, सचिव ललित सेठी, उपाध्यक्ष प्रदीप पांड्या, कमल सेठी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, सरोज पापड़ीवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, किशोर पंड्या, प्रदीप छाबड़ा, निवर्तमान वार्ड पार्षद विशाल सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, किशोर पंडित, अजय झा, प्रदीप सोगानी, कृतिका मोदी, आशा गंगवाल, नीलम सेठी, शर्मिला छाबड़ा, मोना छाबड़ा, प्रेम झंझरी, वीणा झंझरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
