शिवपुरी का आरव कान्हा की एंट्री अब सोनी टीवी के सीरियल मे

 शिवपुरी- शिवपुरी का स्टार आरव कान्हा अब देश के सबसे प्रतिष्ठित चैनल सोनी इंटरटेनमेंट के युवाओं में मशहूर सीरियल एक दूजे के वास्ते में दमदार किरदार निभाते नज़र आएगा।  आरव कान्हा का चयन सोनी टीवी की टीम ने किया है।  आरव कान्हा इससे पहले स्टार भारत टीवी पर सावधान इंडिया एवं ब्लू चिलीज पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों शीमारु टीवी के डिजिटल प्लेफार्म पर शीघ्र लाँच होने वाली क्राइम सीरीज जुर्म और जज्बात के कई एपिसोड के लिए आरव शूटिंग में व्यस्त हैं। 
 सोनी टीवी का युवाओं में फैमस धारावाहिक जो सोनी के डिजिटल प्लेफार्म सोनी लिव पर प्राइम टाइम पर प्रसारित होता है एक दूजे के वास्ते में आरव कान्हा की एंट्री मुख्य पात्र श्रवण की बहन अवनि के प्रेमी अयान के रूप में होगी जिसके बाद वे धारावाहिक के अंत तक इसमें नज़र आएंगे। धारावाहिक एक दूजे के वास्ते की शूटिंग मुंबई,भोपाल एवं लद्दाख में चल रही है। आरव वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के पुत्र हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.