बैनाड़ा परिवार का कमेटी ने भगवान आदिनाथ की तस्वीर भेंट कर किया सम्मान
थूबोन जी-श्री दर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र थूबोन जी में गुरुवार को मंदिर को विशाल जिनालय का रूप देने वाले बैनाड़ा परिवार का आगमन हुआ। बैनाड़ा परिवार ने थूबोन जी जिनालय को भव्य रूप देने में अपूर्व योगदान दिया।
मंदिर में आए उद्योगपति मदनलाल बैनाड़ा जी ने कहा कि अतिशय क्षेत्र थूबोन जी की विशाल प्रतिमा के बारे में बहुत सुना था। घने जंगल में होने के कारण बड़े शहरों के लोगों को इनके दर्शन दुर्लभ थे। बड़े भैया ने चालीस साल पहले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के थूबोन जी आगमन के बाद समाज को लेकर यहां आने का मन बनाया। तब रास्ता नहीं होने से बस वाले ने 7 किमी पहले से ही बस लाने से मना कर दिया। तब हम सब पहली बार पैदल चलकर थूबोन जी आए थे।
मंदिर में विराजित नैनाभिराम प्रतिमाओं के दर्शन कर आगरा और दिल्ली में समाज को अवगत कराया। आदरणीय रतनलाल बैनाड़ा जैन समाज के मूरधन्य विद्वान थे वह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन इन तीर्थ और अंचल से उनकी स्मृतियां जुड़ी है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
