प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति की जिला कार्यकारिणी घोषित

शिवपुरी- विकलांग व्यक्तियों के उत्थान की दिशा में कार्य करने वाले प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की नामों की घोषणा की गई, प्रदेश अध्यक्ष ललित चावला के अनुमोदन से मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रजापति दिव्यांग उत्थान  सलाहकार की उपस्थिति में समिति के जिलाध्यक्ष पद पर अजमेर सिंह पाल, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जाटव, सचिव लाखन जाटव नरवर को नियुक्त किया गया। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति संपूर्ण मध्य प्रदेश की जिलास्तरीय बैठक में जिले भर से समिति के अन्य सदस्यगण  उपस्थित रहे साथ ही तहसील स्तर पर भी पदाधिकारी को  दायित्व प्रदान किये गए। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों से इमानदारी एवं निस्वार्थ भाव से विकलांग सेवा अर्थात दिव्यांग सेवा करने का वचन लिया गया। इस अवसर पर संदीप बाथम पोहरी, अशफाक खान, गीता लालाराम, रमेश शर्मा, आसिफ अली आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.