पोहरी-पोहरी में परिच्छा एव मचा के अन्धे मोड़ पर पुलिया में युवक बाइक सहित गिर जाने से युवक की मौत हो गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधा मोड़ पर विभाग द्वारा कोई भी सूचना का बोर्ड नही लगाया गया जबकि पूर्व में कई घटना से मोड़ पर हो चुकी है आज इस पुलिया में गिर जाने से युवक की मौत हो गई है
