अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडीहाटपिपलिया- कहा जाता है कला हुनर किसी तारीफ का मोहताज नही होता वह अपना मार्ग स्वय प्रशस्त करता है ऐसा ही कार्य श्रीमती वर्षा जैन पहाड़िया हाटपिपलिया द्वारा बनाया गया उन्होंने महावीर जयंती के उपलक्ष मे महावीर भगवान का दिव्य संदेश जिओ और जीने दो एवम अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की रचना की एक रंगोली निर्मित की है इस रंगोली मै उन्होंने ग्वाले औऱ टीले का अतिशय भी दर्शाया गया है। जिसे सभी लोग देख रहे है और यह रंगोली सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है। उन्हें इसे बनाने काफी समय लगा काफी परिश्रम किया और उनका परिश्रम निखर कर सामने आया1
