मंगल प्रवेश पर जयकारों से गूंजी तीर्थनगरी


पारसनाथ-29 संतों  विराट संघ के साथ आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के शिष्य साधना के सफल साधु कठिन साधना के सफल साधु आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश शनिवार को तीर्थनगरी मधुबन में हुआ। मधुबन प्रवेश को लेकर मधुबन समाज सहित मधुबन के सभी दिगम्बर संस्था के संचालक उत्साहित थे वहीं देश के विभिन्न प्रान्तों से आये आचार्य महाराज के भक्तगण अपने गुरु के एक झलक पाने को उत्सुक दिखाई पड़ रहे थे ।देखते ही देखते आचार्य महाराज का संघ ढोल बाजे गाजे के साथ मधुबन प्रवेश किया मधुबन प्रवेश करते ही सर्वप्रथम श्री सिद्धायतन के मुख्य द्वार पर आचार्य संघ का पाद प्रक्षालन  किया गया तत्पश्चात आचार्य संघ की आरती भक्तों ने की।

धार्मिक माहौल में उत्साहित नजर आए भक्त
मधुबन के तेरा पंथी कोठी में प्रवेश करते ही मंदिरों के दर्शन के पस्चात आचार्य महाराज संघ समेत प्रवचन हाल में विराजमान हो गए जहां पर एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के आयोजक बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमिटी कोलकाता के ट्रस्ट द्वारा गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया गया। तत्पश्चात आचार्य श्री ने उपस्थित भक्तों को प्रवचन देते हुए मंगल आशीर्वाद दिया। 
आचार्य श्री के मंगल प्रवेश की बेला में मधुबन में पूर्व से विराजमान दर्जनो साधु संत करने पहुंचे अगुआई। इस पावन दृश्य को देखे यहां के लोगों को पूरे एक वर्ष बीत गया था वहीं इस धार्मिक माहौल में भक्त उत्साहित नजर आ रहे थे जय जय गुरुदेव के जयकारों से पारसनाथ की पवित्र भूमि गुंजायमान हो रही थी। मध्य प्रदेश के सोनागिरि से 2019 में मंगल विहार करते हुए आचार्य संघ का 2020 का चातुर्मास बिहार राज्य के वैशाली में हुआ था। वैशाली में चातुर्मास सम्पन्न करने के बाद संसंघ का बिहार आरा पटना होते हुए बिहार झारखण्ड के पंचतीर्थ यात्रा करते हुए  विश्वविख्यात तीर्थनगरी मधुबन में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
        संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.