बेटी हो तो ऐसी सेवा परोपकार का साक्षी ने साक्षात उदाहरण दिया

 
  रामगंजमंडी के पारख परिवार ने की फिर एक विधवा की  मदद 
रामगंजमंडी कोटा:  कल यानी दिनांक 1 अप्रैल को राजकुमार पारख लिटिल भाई की बेटी पूर्व पार्षद साक्षी पारख दिन में किसी काम से  हाउसिंग बोर्ड गई थी। साक्षी ने हाउसिंग बोर्ड में एक मकान के बाहर एक महिला को देखा जिसके हाथ मे कैनुला लगा था तथा वह  दर्द से तड़प रही थी।
साक्षी ने जब उसके  हालचाल जाने तो पता चला कि उसका नाम शकुंतला देवी है तथा वह विधवा है। 
साक्षी ने जब दर्द का कारण पूछा तो शकुंतला ने बताया कि वह रामगंजमंडी अस्पताल गई थी जहा डॉक्टर हेमराज जी मीणा को उसने दिखाया। डॉक्टर मीणा ने  सोनोग्राफी करके बताया कि उसके अपेंडिक्स है तथा ऑपरेशन करने की सलाह दी। शकुंतला ने बताया कि उसके पास पैसों की व्यवस्था नही है।
 साक्षी पारख ने घर आकर महिला की दास्तां अपने पिता  लिटिल भाई को बताई 
 लिटिल भाई ने रात को ही झालावाड़  सीएमएचओ डॉ साजिद खान एवं सर्जन डॉक्टर संजय पोरवाल से फोन पर बात की।उसके बाद लिटिल भाई ने आज शुक्रवार सुबह  अपनी कार से शकुंतला देवी को झालावाड़ भेज कर अस्पताल में भर्ती करा दिया। यही नही लिटिल भाई ने अपने साथ रहने वाले दिनेश जोशी को भी नगद राशि देकर महिला की मदद के लिए साथ भेजा  ताकि कोई परेशानी महिला को आवे या कोई दवा गोली या मेडिकल सामान बाजार से लेना पड़े तो सहयोग करे।
अब आपको बता दे शकुंतला बाई  का कल यानी शनिवार  3 अप्रैल  को झालावाड़ अस्पताल में ऑपरेशन होगा। 
 हम ईश्वर से दुआ करते है कि शकुन्तला बाई का ऑपरेशन सफल रहे वह उन्हें अपेंडिक्स के दर्द से निजात मिले।
लिटिल भाई वह उनकी बिटिया साक्षी पारख की ऐसी सेवा एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है।साथ ही मे साबिर भाई का भी धन्यवाद प्रेषित करता हु जो उन्होंने ऐसी सुचना को आम जन तक पहुचाया जो प्रेरणा दायक है।
    अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.