जरुआखेड़ा -होली के अवसर पर स्थानीय ज्ञान कुंज भवन में विराजमान ऐलक श्री सिद्धांत सागर जी महाराज की प्रेरणा से रचित अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष हुकुम चंद सावला की विशिष्ट कृति जैन गौरव कृति पुस्तक का लोकार्पण किया। पुस्तक का विमोचन सकल दिगंबर जैन समाज के सचिव डॉ. रवि सोदिया एवं उनकी पत्नी सुनीता सोदिया एवं उनके पुत्र उत्कर्ष जैन के द्वारा किया गया। ऐलक श्री सिद्धांत सागर महाराज जरुआ खेड़ा में विराजमान है। प्रतिदिन शाम को आचार्य भक्ति एवं सिद्धांत समाधान का आयोजन किया जाता है। भक्तो के द्वारा दिए गए प्रश्नों का सिद्धांत समाधान एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया जाता है। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि यह पुस्तक जैन वीर सम्राट योद्धा क्रांतिकारी की विराटता के वैविध्य पूर्ण गाथाओं से साक्षात्कार कराने वाली कृति है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
How to buy this book
ReplyDelete