1096.96 करोड़ की योजना के क्रियान्वयन से 841 गांव होंगे लाभान्वित
पोहरी। पोहरी विधानसभा के लिए मड़ीखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 1096.96 करोड़ रुपए की लागत की योजना का भूमिपूजन करने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और लोकप्रिय नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 अप्रैल को पोहरी पधार रहे हैं। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के विशेष प्रयासों से पोहरी विधानसभा को मिली उक्त योजना की सौगात के क्रियान्वयन से 841 गांव के निवासी लाभान्वित हो सकेंगे। राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। लोगों से किए एक-एक वादे याद हैं अब जल्द ही शासन की मंशानुसार हर घर जल, जल जीवन मिशन का नारा साकार होगा। पोहरी विधानसभा के लिए जीवनदायिनी इस सौगात का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान और राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 5 अप्रैल को पोहरी के शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय प्रांगण में दोपहर 12 बजे करेंगे। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा की मानें तो मुख्यमंत्री जी और महाराज के आशीर्वाद से उनके क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं और एक के बाद एक बड़ी से बड़ी सौगात उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए मिली है। लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रमुख योजना के अलावा क्षेत्र को करोड़ों की नई योजना एवं विकास कार्यों की सौगात मिल सकती हैं क्योंकि जहां कहीं भी मुख्यमंत्री श्री चौहान जाते हैं वहां मंच से जनता के लिए अपना पिटारा खोलते हैं। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।
राज्यमंत्री राठखेड़ा और कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आगामी 5 अप्रैल को होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा और कलेक्टर अक्षय कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा बारीकी से निरीक्षण करते हुए तैयारियों को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।