भोपाल। कोरोना संक्रमण से माता-पिता या अभिभावक की मौत होने पर अनाथ हुए बधाों के पालन-पोषण की योजना का प्रारूप तैयार हो गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री कोविड-19 जन कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राशन)" योजना की घोषणा की थी। इस योजना में अनाथ बच्चों को 21 साल की उम्र तक हर माह पांच हजार रुपये पेंशन, पात्रता न होते हुए भी हर माह राशन और पहली से पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा देने का प्रविधान किया जा रहा है। इसका लाभ एक मार्च 2020 के बाद कोरोना से मृत लोगों के आश्रित बच्चों को मिल सकेगा।
