शिवपुरी -वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृति में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने की दृष्टि से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शहर के बीचों बीच स्थित होटल वरूण इन कैंपस में कल 27 मई को आयोजित किया जाएगा। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की पुण्यतिथि 26 मई को रहती हैं इस दिन पिछले 10 वर्षो से लागतार उनके पुत्र लालू शर्मा एवं पत्रकारों द्वारा पुण्यतिथि मनाते चले आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष उनकी स्मृति में सेवा कार्य के रूप में 18+वैक्शीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। यह कैंप सुबह 10 से शाम 5 बजे तक स्टाफ नर्सों द्वारा वैक्शीनेशन किया जाएगा। कैंप में युवा नागरिकों से अनुरोध किया हैं कि आज दुपहरा 3 बजे आरोग्य सेतु एप एवं ऑन लाईन कोविन एप के माध्यम से अपना स्लॉट बुक करा कर वैक्शीनेशन करा सकते हैं। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
