ढोल बजाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है युवाओं की टोली

                   


जितेंद्र गोस्वामी बदरवास। कोरोना महामारी का प्रकोप शहरों से अब गांव की ओर पहुंच चुका है इसी को देखते हुए गांव के युवा अब इसके प्रति जागरूक हुए हैं बदरवास जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरी के ग्राम खेराई के युवाओं ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मैं भी कोरोना वॉलिंटियर हूं से जुड़कर युवाओं की टीम बनाकर अपने मित्रों के साथ ग्राम खैराई रामपुरी वासियों को ढोल बजाकर संदेश देते हुए शासन के नियमों का पालन करें घर पर रहे सर्दी खासी बुखार होने पर तुरंत चिकित्सालय जाकर जांच कराएं समय पर जांच कराकर शासन का सहयोग करें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें कूड़ा करकट घर में इकट्ठा ना होने दें पीने का पानी साफ बर्तन में रखें।



भोजन बनाने वाले स्थान पर साफ सफाई रखें इस महामारी में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है हम सब मिलकर ग्रामवासी सहयोग करें जन जागरूकता अभियान चलाते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद में भी कोरोना वॉलिंटियर हूं अपनी टीम के साथ कमल पटेलिया सीएमसीएलडीपी छात्र प्रस्फुटन समिति खैराई एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग मिल रहा है युवाओं की इस पहल से ग्रामीण काफी प्रभावित हो रहे हैं तथा इस गांव के ग्रामीणों ने मास्क इस्तेमाल के साथ साफ सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।


इनका कहना है।


सर्दी खांसी जुकाम अत्यधिक सर दर्द होने पर तुरंत चिकित्सालय जाकर जांच कराएं शासन प्रशासन का सहयोग करें संक्रमित होने से बचे घर पर रहे।


धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया,जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शिवपुरी


स्वच्छता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें कूड़ा करकट घर में इकट्ठा ना होने दें डबल मास्क का प्रयोग करें हाथों को साबुन से बार-बार धोएं।


श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद बदरवास

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.