मई महीने के अंतिम दिन आम आदमी को लगा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम






नई दिल्ली। आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिसके कारण मई महीने के अंतिम दिन भी आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि पूरे देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम में 25-31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है।

17 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका

बता दें कि मई में अब तक 17 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 17 दिनों में पेट्रोल के रेट 3.88 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हो चुका है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Ab Kendra Sarkar janti hai Jo unhen dobara se Satta mein papa na mushkil hai isiliye vah ab kisi bhi chij ka rate Kam nahin karenge jitna ho sake ka utna tejuri banne ki koshish karen

    ReplyDelete