गुना। कोरोना महामारी में जब अल्टीमेटम के बाद भी प्रशासन ने विधायक की एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग को अनसुना कर दिया तो विधायक ने अपनी ही लक्जरी कार को एम्बुलेंस बनाकर जनता को समर्पित कर दिया। अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीज विधायक की लक्जरी फॉर्च्यूनर कार में आराम से अस्पताल तक पहुँच रहे हैं।
कोरोना महामारी में लोगों को अस्पताल तक पहुंचें के लिए कई जगह पर एम्बुलेंस तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ज्यादा ख़राब हैं , ना प्रशासन और ना ही सामाजिक संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए आगे आ रही है। गुना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। जिले के चांचौड़ा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन से पिछले दिनों मांग की थी कि मरीजों की संख्या को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये जिससे मरीज को जल्दी अस्पताल पहुँचाया जा सके और उसका इलाज शुरू हो सके।
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मांग के साथ अल्टीमेटम भी दिया था कि यदि प्रशासन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं की तो वे अपनी कार को एम्बुलेंस बनाकर जनता को दे देंगे। और जब प्रशासन ने विधायक की मांग को अनसुना कर दिया तो विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को एम्बुलेंस के रूप में जनता को समर्पित कर दिया। अब मरीज विधायक की फॉर्च्यूनर गाड़ी यानि एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँच रहे हैं।
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की इस पहल की स्थानीय लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं। स्थानीय लोग ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विधायक की फॉर्च्यूनर एम्बुलेंस की फोटो शेयर का रहे हैं।
