MP बोर्ड ने जारी किया 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…

 



भोपाल। कोरोना महामारी के कारण इस साल का शिक्षण सत्र भी लॉकडाउन के कारण खराब हो गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मप्र बोर्ड के 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया गया है। अब मप्र बोर्ड ने 9 और 11वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अपना रिजल्ट जांचने के लिए छात्रों को vimarsh.mp.gov.in पर लॉग इन करना होगा। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र इस वेबसाइट पर ल़गइन करके अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है। छात्रो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


इन स्टेप्स को फॉलो कर जांचें रिजल्ट…
1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक क्लिक करें।
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
4- 9वीं और 11वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा।
5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। अब तक प्रदेश में हजारों लोग काल के गाल में समा गए। वहीं इस साल भी कोरोना के कहर का असर शिक्षण सत्र पर पड़ा है। बोर्ड परीक्षाओं पर लगातार कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को अंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट बनाने का फैसला लिया गया था।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.