पोहरी। पोहरी मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्यालय प्रांगण में हवन पूजन के साथ विधि-विधान से भगवान शिव शंकर, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजित किया गया। समस्त कॉलोनी वासियों एव जैमिनी परिवार एव भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी के सहयोग से भगवान शिव को परिवार सहित एक मंदिर बना कर उसमें विराजमान किया गया। इस दौरान सभी लोगों द्वारा भक्ति भाव से भगवान शंकर जी, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी आदि की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान स्कूल प्रांगण पूरी तरह भक्ति भाव से विभोर नजर आ रहा था। इस मौके पर राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा,पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, अनेक सिंह तोमर,किशन जैमिनी,डॉ हरिशंकर धाकड़, डॉ ब्रजेश धाकड़, पप्पू सिठले, सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे
