पोहरी : अपने अल्प प्रवास पर बैराड़ पहुँचे क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बंसल के निवास पर पहुंचे, जहां उनका मण्डल अध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । आपको बता दें कि प्रहलाद भारती पोहरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकिट पर विधायक रहे हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा से चुनाव हार गए थे हालांकि सुरेश धाकड़ राठखेड़ा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में पोहरी से भाजपा के टिकिट पर चुनाव जीतकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बन गए । सुरेश धाकड़ के भाजपा में शामिल होगये
आपको बता दें मध्यप्रदेश भाजपा के मुखिया वीडी शर्मा की टीम में प्रहलाद भारती को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया, टीम वीडी में शामिल होने के बाद वे पहली बार बैराड़ आए इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनीष बंसल के निवास पर उनका स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी बैराड़ मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता , भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे ।
