पोहरी- पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी में गुरुवार की देर रात बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलस गए.
परिजन तुरंत दोनों भाइयों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां समय पर इलाज मिल जाने से दोनों भाइयों की जान बच गई. शुक्रवार की सुबह जब इस हादसे की
जानकारी स्थानीय विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर करंट की चपेट में आकर घायल हुए दोनों भाइयों का हालचाल जाना. राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.
ट्रांसफार्मर से बिजली का तार जोड़ने के दौरान लगा करंट
पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिरी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.गाँव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर लाइट के लिए सैंकड़ों ग्रामीणों ने नंगे तार डाल रखे हैं.ट्रांसफार्मर पर डाले नंगे तारों से हमेशा हादसे का डर ग्रामीणों को लगा रहता था.जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से की गई. लेकिन इस ओर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. गुरूवार की रात झिरी निवासी रवि ओझा और उसका छोटा भाई अरविंद ओझा बिजली ट्रांसफार्मर से अपने घर की लाइट के तार जोड़ने पहुँचे और बिजली के करंट की चपेट में आकर घायल हो गए. वह तो गनीमत रही कि परिजन दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए और समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.
