जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड पिछोर में बैठक एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
0
Monday, July 19, 2021
शिवपुरी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड पिछोर में बैठक व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गौशाला पर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक श्री सिसोदिया ने वॉलिंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं वालंटियर को वायुदूत ऐप पर पंजीयन करवाया व अधिक से अधिक संख्या में लोगों का वायुदूत ऐप पर पंजीयन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अंकुर अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीयन करवाना है और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य करना है। इसके बाद गौशाला पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री अभिलाषा शर्मा, प्रस्फुटन समिति के सदस्य मेंटर्स एवं वॉलिंटियर उपस्थित रहे।
Tags
