हाड़ौती पर आचार्य श्री की आशीष की मेह बरसी

 रामगंजमडी-विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आशीष की मेह राजस्थान के हाड़ौती पर बरसने जा रही है आचार्य श्री सचमुच दूरदृष्टि साधक जिसका वर्णन शब्दो मे कर पाना असीमित है। जी हाँ हम कहने जा रहे हाड़ौती की धरा पर आचार्य श्री  की आशीष से एक नही दो  वर्षायोग होने जा रहे वह भी झालावाड़ जिले में एक और निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का वर्षायोग 2021अतिशय क्षेत्र चाँदखेड़ी में होने जा रहा है जो एक इतिहास को जन्म देने जा रहा है यह क्षेत्र एक नयी आभा एक नयी ऊर्जा को प्रस्फुटित करेगा। वही इसी के साथ दोहरा पुण्य हाड़ौती में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है वही भवानीमंडी राजस्थान  झालावाड़ जिले में ही है जहां मुनि श्री 108 विनीत सागर जी महाराज एवम एक उपवास एक आहार की निरन्तर साधना रत त्याग तप की प्रतिमूर्ति मुनि श्री 108 चन्द्रप्रभ सागर जी महाराज का वर्षायोग होने जा रहा है सचमुच इस दोहरे पुनीत अवसर को पाकर समस्त हाडौती की धरा पुलकित है। बस मन से यहीं भाव निकल रहे है विनती सुनली गुरुवर ने अब तो होगा चमत्कार अब तो होगा चमत्कार।
  धन्य हो रही हाडौती की धरा 
 जहाँ एक नही दोहरा पुण्य आया 
सुधा सिंधु व विनीत चन्द्र का आशीष पाया 
  अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.