कोसिनोक जैन पशु क्रुरता निवारण समिति के सदस्य बनें

अजमेर-अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने  आज राजस्थान सरकार की पशु क्रुरता निवारण समिति मे कोसिनोक जैन  को सदस्य नियुक्त  किया। समिति में अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक, CEO जिला परिषद, आयुक्त नगर निगम ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,जिला परिवहन अधिकारी आदि 19 सदस्यों की यह समिति है ।यह समिति पशु पर हो रही क्रुरता पर अपनी पैनी नजर रखती है ।  
कोसिनोक  जैन अजमेर जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष  भी है साथ मे जैन समाज की अनेक संस्थाओं मे पदासीन है । समाज सेवा व जीवदया के प्रति सदा सक्रिय रहकर करते है। 
 ऐसे व्यक्तित्व को कोटि कोटि बधाई 
   अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.