पोहरी : बीते दिनों क्षेत्र में आई बाढ़ से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए थे । बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई के किसानों के घर उजड़ गए,फसल बर्बाद हो गई और सब कुछ बर्बाद होने के साथ किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट गया, सब कुछ तवाह हो गया । इन्हीं बाढ़ प्रभावित गांव में वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया । समाज सेविका डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना और साथ ही बाढ़ से बर्बाद हुई फसल को जाकर देखा, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे संकट की घड़ी में धैर्य रखें मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपके साथ खड़े हैं । आपके नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी , आपके संकट की घड़ी में मैं आपकी सेवक होने के नाते और पूरी सरकार आपके साथ खड़े हैं । वे ग्राम बरखेड़ी, हर्रई, सिलपरी, रायपुर, गणेशखेड़ा और गुरिच्छा गांव पहुँची, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के दुःख दर्द को सुना और उन्हें सांत्वना दी । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला मंत्री पृथ्वीराज जादौन ,युवा मोर्चा मंडल बैराड़ अध्यक्ष मनीष बंसल, कुलदीप शर्मा पोहरी, बीरेन्द्र धाकड़ सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा समाजसेवी लोग उपस्थित रहे ।
