दिल्ली-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है। अभी तक के उनके राजनीतिक सफर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सिंधिया ने झाड़ू उठाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया हो। सिंधिया ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अपने मंत्रालय परिसर में सफाई की। दो दिन पहले बुरहानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उनके डांस का वीडियो भी आया था।
उधर, सिंधिया के इस वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा- नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अब यही बचा था। शिखर से जमीन पर...। गंदगी वाली जगह पर सफाई करते तो अच्छा संदेश जाता, लेकिन साफ सड़क पर सफाई की नौटंकी-फोटोबाजी ठीक नहीं है। नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की झाड़ू लगाते हुए फोटो शेयर करके कहा है कि सलूजा जी बताइए... कांग्रेस में क्या बचा है?
