छबड़ा -विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के शिष्य मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ससँघ का मंगल आगमन राजस्थान की धर्म प्राण नगरी छबड़ा में सोमवार की बेला में होने जा रहा है। पूज्य मुनि संघ की आगवानी को लेकर छबड़ा नगर वासियो में हर्ष की लहर है सोमवार की प्रातः बेला में समाजजन आगवानी करेगे उपरान्त जिनमंदिर लाया जाएगा। पूज्य मुनि संघ का मंगल विहार चंद्रोदय तीर्थ चाँदखेड़ी की और चल रहा है। जहाँ आगामी दिनों में दो संघों का महामिलन होगा।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी की रिपॉर्ट
