स्कूल से घर वापस आते समय 13 वर्षीय छात्र साइकिल सहित तेज वहाब में बहा , 3 घण्टे की मशक्कत में मिला शव


रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम खिरिया निवासी 13 वर्षीय बालक पवन कुशवाहा पिता सीताराम कुशवाहा जोकि वहां से 2 किलोमीटर दूर ग्राम उमरखोह की शा. मा . शाला में कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत है। 
बारिश के कारण छुट्टी जल्द कर देने के कारण वापिस अपने घर खिरिया आ रहा था।
दोनों गांव के बीच में पड़ने वाला कोलूघाट नाला पार करते समय पानी नाले के ऊपर होने के कारण  मय साइकिल के दोपहर करीब 3 बजे बह गया। जिसका तीन घण्टे बाद शाम 6 बजे कोलूघाट के पास नाले में शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला ।

उसके साथ खिरिया गांव से ही  पढ़ने जाने वाले छात्र नीलेश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि  नाले पर पानी अधिक होने के कारण उसने पवन को मना किया था कि नाला पार मत करो लेकिन वह बोला कि पानी कम है, हम लोग साइकिल से है, निकल जाएंगे और आगे बढ़ गया बीच नाले पर पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ा और उसकी साइकिल बहने लगी जिसे पकड़ने के चक्कर में वह भी पानी की तेज धार में बहकर आगे निकल गया ।हम  चिल्लाते रहे लेकिन देखते ही देखते वह हम लोगों की आंखों से ओझल हो गया था।

 खबर मिलते ही थाना प्रभारी राजीव उइके पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पानी के तेज बहाव में बह गए बालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी  3 घंटे व्यतीत होने के बाद बालक का शव खोज लिया।
 कोलूघाट नाला पहाड़ी नाला है जो बर्रीखुर्द से होते हुए बीना नदी में जाकर मिलता है और आज पानी ज्यादा गिरने के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को उसे खोजने में दिक्कत हुई ।
गोताखोरों की टीम  बराबर चप्पे-चप्पे  पर उसकी तलाश में जुटी रही अंततः उसके शव को खोज निकाला ।
लापता छात्र की चप्पल एवं साइकिल पहले ही मिल गई थी । मृतक छात्र दो भाई है , पिता सीताराम कुशवाहा मजदूरी करता है।
 थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.