पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला बेटा गिरफ्तार

 



उज्जैन -उज्जैन जिले के बड़नगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जहा कलुयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर मामूली विवाद में पेट्रोल डलाकर आग लगा दी और वारदात के बाद आरोपी बेटा मोके से फरार हो गया था  जहां पुलिस ने उसे दबिश देकर हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि बड़नगर तहसील के ग्राम जाफला निवासी राजेंद्रसिंह हाडा (38 वर्ष) ने प्याज बेचने को लेकर हुए विवाद में अपने पिता भूरेसिंह हाडा के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और फरार हो गया था।


घटना के बाद  परिजनों ने तुरंत आग बुझाई जिससे बड़ी जनहानि टल गई लेकिन भूरे सिंह झुलाश गया था जिसे परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था । घटना की जानकारी मिलते ही थाना बड़नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल भरी बोतल और लाईटर भी जब्त किया है। जहा  आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.