शिवपुरी- शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहनी डैम में एक अज्ञात युवती के छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना मंगलवार दोपहर को घटित हुई, लेकिन इसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। सूचना के बाद पुलिस और डैम प्रबंधन हरकत में आए और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर दिनभर सर्चिंग की गई, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे ने डैम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी आया सामने - डैम के पास रहने वाले बंटी कुशवाह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने साथी के साथ मछली लेने के लिए डैम से होकर गुजर रहा था। तभी डैम के 23 नंबर गेट के ऊपर से एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं दिया। बंटी ने रस्सी डालकर उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गई।
डैम प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर - बंटी का कहना है कि उसके पास मोबाइल नहीं था और मौके पर कोई डैम कर्मचारी भी मौजूद नहीं था, जिसे सूचना दी जा सके। बता दें कि मोहनी डैम में 25 गेट हैं और इस समय डैम लबालब भरा हुआ है। इसके बावजूद सुरक्षा के लिए किसी भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं की गई। जब डैम के एसडीओ रविन्द्र शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
क्या कहना है
बुधवार को सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर डैम में सर्चिंग कराई गई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है और न ही थाने में किसी भी युवती की गुमशुदगी दर्ज है।
विनय यादव थाना प्रभारी नरवर
