शिवपुरी - गुना फोरलेन पर बड़ा हादसा, स्लीपर बस पुलिया से टकराई, 16 यात्री घायल


​शिवपुरी। शिवपुरी - गुना फोरलेन हाईवे पर कृष्णा होटल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इंदौर से आगरा जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें ड्राइवर और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
​बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज़्यादा यात्री सवार थे। ड्राइवर को नींद का झपका आने के कारण यह हादसा हुआ। बस के पुलिया से टकराने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज भेजा।
​घायलों का उपचार जारी है। ड्राइवर और उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.