रीवा। सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर इस कदर चढ़ा है कि वे न नियमों की परवाह करते हैं न अपनी सुरक्षा की। लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में लोग कहीं भी कैमरा ऑन कर रील शूट करने लगते हैं, जो कई बार उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाती है।
ऐसा ही मामला रीवा में सामने आया। यहां अजय त्रिपाठी नामक युवक ने टशन दिखाते हुए शहर के समान थाना परिसर के सामने रील बना डाली। जब यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद वही युवक अब वीडियो में कहते दिखाई दे रहा है कि "पुलिस हमारी बाप है" और उसने लोगों से अपील की है कि किसी भी थाने या उसके आसपास रील न बनाएं और न किसी को बनाने दें।
