शिवपुरी- शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र मे आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा क्षेत्र सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 एवं 22 अगस्त को करेंगे!
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 अगस्त को ग्वालियर से प्रस्थान कर शाम 06.15 बजे शिवपुरी के कोलारस विकासखण्ड के ग्राम लिलवारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री 22 अगस्त को प्रात: 11.45 बजे कोलारस के संगेश्वर ग्राम का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम लगदा, दोपहर 1.15 बजे ग्राम लालपुर तथा दोपहर 2.30 बजे बांसखेड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
